Whatsapp Web Apk
Whatsapp का उपयोग कैसे करे?
पूरी दुनिया में से २ Billion लोग whatsapp का उपयोग करते है। Whatsapp एक ऐसा प्लेटफार्म है जहा पर लोग एक-दुशरे से बात, वीडियो कॉल, ऑडियो कॉल आदि एक्टिविटी कर सकते है। Whatsapp की पैरेंट कंपनी Facebook जिसका मालिक मार्क जुकरबर्ग है।
Whatsapp के उपयोग से लोग एक दूसरे के साथ डॉक्यूमेंट, फोटो शेयर कर सकते है। Whatsapp apk android और ios के लिए उपलब्ध है। आप whatsapp का उपयोग कंप्यूटर में भी कर सकते है और अगर आप एप्पल का लैपटॉप उपयोग कर रहे है तो आप को व्हाट्सप्प का ऑफिसियल सपोर्ट मुलता है डायरेक्ट App Store से।
Whatsapp का उपयोग कंप्यूटर में कैसे करे?
whatsapp का उपयोग आप कप्यूटर में तीन तरहे कर सकते है।
१). Whatsapp Web
२). Whatsapp Web Software (For Mac).
३). Whatsapp Web Apk (For Android).
१). Whatsapp Web
Whatsapp Web Whatsapp की ही एक सर्विस है। Whatsapp Web का उपयोग कंप्यूटर /लैपटॉप में Whatsapp messages को पढने, लिखने और आदि काम के लिए होता है। जो Whatsapp आप अपने फ़ोन में यूज़ करते है उसी वWhatsapp को आप अपने कंप्यूटर/लैपटॉप में Whatsapp web की मदद से ओपन क्र सकते है। Whatsapp web की मदद से आप status भी देख सकते है।
Whatsapp Web का उपयोग कंप्यूटर में कैसे करे?
Whatsapp web online का उपयोग करना बहुत ही सिम्पल है। निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करिये और आप का Whatsapp web शुरू हो जायेगा।
पहले तो आप अपने wifi को अपने कंप्यूटर से कनेक्ट कर दीजिये, जिससे आपका इंटरनेट कनेक्शन कंप्यूटर में शुरू हो जायेगा।
१). कंप्यूटर में कोई भी browser ओपन कर लीजिये (Ex. Chrome, Firefox, Internet Explorer, Microsoft Edge Etc.).
२). ब्राउज़र ओपन करने के बाद आपको URL – search bar में https://web.whatsapp.com टाइप कर लेना है।
३). अब आपको अपने फ़ोन में जाना है और ऊपर दिए गए थ्री डॉट पर क्लिक करना है।
४). थ्री डॉट पर क्लिक करने क बाद आपको Whatsapp Web पर क्लिक क्र दीजिये।
५). अब आपके फ़ोन में एक Whatsapp Web scan qr code के लिए Whatsapp qr code scanner ओपन हो गया होगा.
६). अब आपको जो qr code अपने कंप्यूटर में दिखाई दे रहा है उसे स्कैन कर लेना है फ़ोन की मदद से.
७). आपका Whatsapp Web ओपन हो जायेगा आपके कंप्यूटर में या तो ये थोड़ा और समय लेगा वो आपके इंटरनेट की स्पीड के ऊपर आधारित है।
२). Whatsapp web Software (For Mac ).
Whatsapp ने mac यूज़र्स के लिए खास wahtsapp web software डिज़ाइन किया है। जिसके उपयोग से macook users को ब्राउज़र में लॉगिन करने की जरुरत नहीं पड़ती। Macbook में यूजर को Whatsapp चलने के लिए Apple App Store में जा कर Whatsapp Web नाम के अप्प को डाउनलोड कर लेना है। डाउनलोड करने क बाद wahtsapp web रन करने की प्रोसीज़र सेम ही है।
Comments
Post a Comment