महाराणा प्रताप का इतिहास और रोचक तथ्य जो आपसे छुपाए गए
महाराणा प्रताप का इतिहास और रोचक तथ्य जो आपसे छुपाए गए महाराणा प्रताप का जन्म 9 मई 1540 को राजस्थान के कुंभलगढ़ दुर्ग में हुआ था . उनके पिता महाराजा उदयसिंह द्वितीय और माता महारानी जयवंता बाई थी, वे राणा सांगा के पुत्र थे. महाराणा प्रताप को बचपन में सभी की का के नाम से पुकारा करते थे. जिस स म य महाराणा प्रताप ने मेवाड़ की गति संभाली तो समय राजपूताना साम्राज्य बेहद नाजुक दौर से गुजर रहा था. बादशाह अकबर की क्रूरता के आगे कई राजपूत नरेश अपना सर झुका चुके थे, कई वीर प्रतापी राजवंशों के उत्तराधिकारी यों ने अपनी कुल मर्यादा का सम्मान बुलाकर मुगलिया वंश से वैवाहिक संबंध स्थापित कर लिए थे कुछ स्वाभिमानी राजघरानों के साथ ही महाराणा प्रताप भी अपने पूर्वजों की मर्यादा की रक्षा हेतु अटल थे और इसीलिए मुगल बादशाह अकबर की आंखों में वे सदैव भटकते रहते थे. Maharana Pratap Height ( ऊंचाई ) तक़रीबन 7 फ़ीट और 5 इंच थी अगर हम महाराणा प्रताप की हाइट को मीटर में मापे तो लगभग 2.2 मीटर थी। महाराणा प्रताप घोड़े पर बैठते थे वह घोडा दुनिया की सर्वश्रेष्ठ घोड़ो में से एक था महारा...